UP: कासगंज जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव की वेटी वशु यादव का निधन

आपको बतादें वशु यादव पूर्व सांसद कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव की वेटी थी.

Update: 2021-01-12 08:36 GMT

कासगंज : उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष वशु यादव का निधन हो गया. वशु यादव ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. लंबी बीमारी के चलते अस्पताल में निधन हुआ है. आपको बतादें वशु यादव पूर्व सांसद कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव की वेटी थी.

कासगंज की जिला पंचायत अध्यक्ष वशु यादव की उम्र 35 वर्ष की थी. वशु यादव की मौत से जिले भर में शौक की लहर दौड़ गयी. अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह 11 बजे बरबारा स्थित समांधी स्थल पर किया जायेगा. 


जब पिता से हॉस्पिटल में मिलकर कही थी ये बात 

मैं वशु यादव आप सभी से अपनी सेहत सम्बंधित जानकारी साझा करना चाहती हूँ

कभी-कभी जब आप कम से कम उम्मीद करते हैं, तो जीवन आपको एक अनजान मोड़ पर खड़ा कर देता है ,मुझे हाल ही में एक हाई ग्रेड का कैंसर डैगनोसे हुआ है,

मेरे परिवार ने मेरे चारों ओर सबसे अच्छी समर्थन प्रणाली प्रदान की है जो कोई भी पाना चाहेगा, मैं बहुत धन्य हूं और उनमें से प्रत्येक के लिए धन्यवाद।

इससे बेहतर तरीका नहीं है कि आप तेजी से और त्वरित कार्रवाई करें और इसलिए मेरे डॉक्टर द्वारा सलाह दी गयी है, वर्तमान में मेरा कीमो थेरोपी चल रही है,हम आशावादी बने हुए हैं और इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

मुझे विश्वास है की जैसे मेरे परिवार ,आप सभी दोस्तों और क्षेत्र वसियों ने साथ दिया है यह वक्त भी हम सब मिलकर मज़बूती से एक दूसरे का साथ देकर पार कर लेंगे।


Tags:    

Similar News