कासगंज पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोर से नकद रूपये किये बरामद
थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी का कासगंज पुलिस ने किया सफल अनावरण, 1 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस, 5200 रुपये नकद एवं चोरी किये गए जेवर बरामद
कासगंज जिले की थाना सिड्पुरा पुलिस ने कस्बे में हुई चोरी का खुलासा कर दिया. चोर से लूट की नकदी समेत लूटा हुआ सामान और नाजायज हथियार बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
मिली जानकारी16. जनवरी.2021 को जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला इंद्रानगर निवासी अनिल कुमार मिश्रा ने लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर व अन्य समान चोरी कर लिया गया है।
वादी द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अभियोग संख्या 14/21 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज मनोज कुमार सोनकर द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेकर घटना का सफल अनावरण कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं संबंधित माल बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सिढ़पुरा को निर्दशित किया गया था। उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक घटना का सफल अनावरण कर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त ओमपाल पुत्र शांतिलाल निवासी घुमरी रोड थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गए 5200 रुपये नकद, 1 चांदी की तोड़िया, 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किये गए हैं ।