कासगंज एसपी ने सोरों की घटना पर कोतवाल समेत दो दरोगा किये लाइन हाजिर, जिले में पांच थाना प्रभारी भी बदले
यूपी के कासगंज जिले के सोरों कोतवाली के होडलपुर गाँव रविवार शाम गोलियों की गडगडाहट से गूंज उठा. जिसके बाद उस गाँव में तीन लोंगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर अवस्था में घायल हुए जिन्हें इलाज हेतु अलीगढ़ अस्पताल भेजा गया.
घटनास्थल का निरीक्षण आगरा ज़ोन के एडीजी अजय आनंद ने किया. उसके बाद एसपी ने बताया कि घटना के बारह आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है. जबकि रिपोर्ट में दर्ज अभी नामजद तीन आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए है. इनमे आठ आरोपी तो देर रात ही पकड लिए थे जबकि चार आज गिरफ्तार किये गये है.
एडीजी ने कहा कि घटना के जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे और इस घटना में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
एसपी ने जिले में मौजदा घटना को देखते हुए और जिले में कानून व्यवस्था की सुद्र्ण करने के उद्देशय से जिले के कई थाना प्रभारी इधर उधर कर दिए जबकि सोरों कोतवाल को उनके दो साथी दरोगा और दो सिपाहिओं का लाइन हाजिर कर दिया है.
1-निरीक्षक रविंद्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक ढोलना से प्रभारी निरीक्षक सोरों।
2-निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक गंजडुंडवारा से प्रभारी निरीक्षक ढोलना।
3-निरीक्षक गणेश सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक सहावर से प्रभारी निरीक्षक गंजडुंडवारा।
4-निरीक्षक राजेश कुमार मीणा प्रभारी निरीक्षक सुन्नगढ़ी से प्रभारी निरीक्षक सहावर।
5-निरीक्षक सुभाषचंद्र वाचक पुलिस अधीक्षक कासगंज से प्रभारी निरीक्षक सुन्नगढ़ी।
6-निरीक्षक गंगा प्रसाद पुलिस लाइन से वाचक पुलिस अधीक्षक कासगंज।
7-निरीक्षक रिपुदमन सिंह प्रभारी निरीक्षक सोरों से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय।
8-वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहर सिंह थाना सोरों से पुलिस लाइन
9-उप निरीक्षक भंवर सिंह थाना सोरों से पुलिस लाइन
10-कांस्टेबल सनोज कुमार थाना सोरों से पुलिस लाइन।
11-कांस्टेबल रवि कुमार थाना सोरों से पुलिस लाइन