समाजवादी पार्टी ने किये तीन उम्मीदवार घोषित, एटा से मिला देवेंद्र यादव को टिकिट
समाजवादी पार्टी ने तीन लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है. एटा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री और सांसद मित्रसेन यादव के बेटे आनंद सेन यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से हेमराज वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने सांसद वरुण गांधी को उम्मीदवार बनाया है मेनका को सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने भेज दिया है.
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद लगातर सभी पार्टियाँ अपने अपने उम्मीदवार घोषित करती नजर आ रही है. एटा लोकसभा क्षेत्र से पिछले कई दिनों से मैनपुरी सांसद तेजप्रताप यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा थी जिसे आज विराम देते हुए एक बार फिर से पार्टी ने अपने पुराने सांसद देवेंद यादव पर भरोसा जताया है.