एसपी कासगंज अचानक जा धमके जिले की तीन थानों में, दिए ये निर्देश
पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा का किया औचक निरीक्षण, अधीनस्थों को महिला हैल्प डेस्क, साफ-सफाई एवं महिला सम्बंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देशन
पुलिस अधीक्षक कासगंज मनोज कुमार सोनकर द्वारा कोतवाली सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन तथा उन्हें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु मिशन शक्ति जन-जागरुकता अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये.
औचक निरीक्षण में महिला हैल्प डेस्क द्वारा फरियादियों की शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु फरियादियों से फ़ीडबैक लेने एवं फरियादियों को शिकायत का टोकन देने तथा बैठने एवं पानी आदि की सुविधाओं का निरीक्षण किया. महिलाओं सम्बंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु सर्वसम्बंधित को कड़े निर्देश दिये है. पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा कोविड़-19 के मद्देनज़र साफ-सफाई, सेनेटाइजर, मास्क तथा सोशल डिस्टेंस हेतु सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं.