UP : कासगंज में तैनात दारोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक की लहर
सोरों चौकी प्रभारी उप निरीक्षक त्रिमल सिंह द्वारा फंदे से लटक कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है.
कासगंज : यूपी के जनपद कासगंज में एक उप निरीक्षक (दारोगा) के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सोरों क्षेत्रांतर्गत कस्बा सोरों चौकी प्रभारी उप निरीक्षक त्रिमल सिंह द्वारा (आरटीओ ऑफिस के सामने किराए के मकान में) फंदे से लटक कर खुदकुशी करने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस उच्चाधिकारी गण द्वारा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फंदे से उतारकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मांमो ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए गये है।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सहित सक्षम उच्चधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा इस पूरे मामले पर क्या कहा गया, आप भी सुनिए-
परिजनों को सूचना कर दी गई है, उच्चाधिकारी गण परिजनों के संपर्क में बने हुए हैं,मृतक उप निरीक्षक के भाई हरिओम जनपद कासगंज में ही उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं जो जिला अस्पताल मामों पर ही उपस्थित है। तथा घटना के अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है।