मलमास के अमावस्या में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Thousands of devotees take a dip of faith in the new moon of Malmas
कौशाम्बी सावन मास के शिव के प्रिय मलमास के महीने में गंगा नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है जिले के विभिन्न गंगा घाटों में सुबह से गंगा स्नान करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही सांदीपन घाट पल्हना घाट कड़ा घाट कुबरी घाट कुरई घाट बदनपुर घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों में हजारों भक्तों ने गंगा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाई है और शिव मंदिरों में पूजा अर्चन कर विश्व के कल्याण की कामना की है।
संदीपन घाट थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी क्षेत्र के पल्हना घाट में मलमास के अमावस्या में गंगा स्नान करने वाले भक्तों की सुबह से भारी भीड़ रही हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाई गंगा नदी में स्नान करने के बाद भक्तों ने प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मूरतगंज चौकी के हमराही भी मौजूद रहे।