पारिवारिक विवाद के बाद रहस्यमय तरीके से महिला लापता
Woman mysteriously missing after family dispute
कौशाम्बी मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के मोंगरी कड़ा गांव में 1 सितंबर की दोपहर 3:00 पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई है परिजनों का कहना है कि संभावित स्थानों पर महिला को खोजा गया है लेकिन कहीं मिल नहीं सकी है.
आखिर अचानक महिला कहां गायब हो गई है इस बारे में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है परिजनों से जब इस संबंध में बात की गई तो महिला के अपहरण की वारदात से उन्होंने इनकार किया है घर से बिना बताए महिला के कहीं चले जाने भाग जाने की घटना से भी परिजनों ने इनकार किया है तो आखिर महिला अचानक कहां चली गई है बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
महिला के घर में उसका पति अशर्फीलाल यादव उसके दो बेटे और तीन बेटियां नाती पोते भी हैं भरा पूरा परिवार होने के बाद अचानक महिला कहां लापता हो गई है परिवार के लोग महिला का अपने पति से झगड़ा लड़ाई की बात भी स्वीकार कर रहे हैं अभी तक मामले की सूचना संभवता पुलिस को भी नहीं दी गई है .
जानकारी के मुताबिक मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के मोंगरी कड़ा गांव निवासी निर्मला देवी यादव पत्नी अशर्फी लाल यादव के घर में 1 सितंबर को विवाद हुआ था पति से विवाद के बाद अचानक महिला गायब हो गई है काफी खोजबीन के बाद भी चौथे दिन भी महिला का कहीं सुराग नहीं लगा है जिससे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं.