संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरे युवक की इलाज को ले जाते वक्त मौत

बुधवार को भाइयों के बीच में हुआ था जमकर विवाद

Update: 2023-08-11 12:48 GMT

कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा ग्राम पंचायत में बुधवार की आधी रात को रहस्यमय परिस्थितियों में छत से गिरे युवक को इलाज के लिए ले जा रहे थे अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में युवक की मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि भाइयों के बीच घटना के कुछ देर पहले किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था युवक छत से कैसे गिरा यह बड़ी जांच का विषय है। 

जानकारी के मुताबिक कोकराज थाना क्षेत्र के सकाढा गांव निवासी मोहम्मद कैश उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र मोहम्मद सैफुद्दीन का अपने भाइयों से विवाद चल रहा था बुधवार की शाम को भी भाइयों के बीच विवाद हुआ था जिसमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे छत से मोहम्मद कैश गिर गया। 

यह मकान गांव के बाहर है जिससे वहां कोई नहीं रहता है छत से गिर जाने से वह गंभीर घायल हो गया मामले की जानकारी मिलने के बाद रात्रि 11:00 बजे उसके भाई दुकान बंद करके जब गांव के बाहर वाले मकान पर पहुंचे तो देखा कि उसका भाई मोहम्मद कैश छत के नीचे गिर पड़ा है और गंभीर रूप से घायल है जिस पर परिवार के लोगों का कहना है कि उसे इलाज के लिए प्रयागराज नारायण स्वरूप अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में मोहम्मद कैश की मृत्यु हो गई है।

Tags:    

Similar News