यूपी बिहार सीमा पर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, थानाध्यक्ष समेत एक दरोगा घायल

Update: 2017-10-09 02:11 GMT
यूपी बिहार सीमा पर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, थानाध्यक्ष समेत एक दरोगा घायल
  • whatsapp icon
यूपी के कुशीनगर जिले में रविवार देर शाम पुलिस टीम से बदमाशों की सीधी मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने घिरता देख पुलिस टीम पर फायर किया. जिसमें 2 सब इंस्पेक्टर घायल हो गए. पुलिस के जवाबी फायर में एक बदमाश को भी गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक अन्य बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा.
बता दें, कि पटहेरवा इलाके के खैरटिया गांव के सामने बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एसओ कसया और स्वाट प्रभारी गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एक बदमाश भी पैर में गोली लगने से घायल हुआ. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को फाजिलनगर कस्बे में अभिषेक वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस को बदमाशों की तलाश थी. इसी बीच मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ अपराधी बाइक से बिहार की तरफ जा रहे हैं. तभी पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा कर घेरने की कोशिश की.
अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी. वहीं मुठभेड़ में स्वाट प्रभारी श्याम लाल यादव को और एसओ कसया गजेंद्र राय को भी हाथ में गोली लगी है. घायल बदमाश सहित दोनों पुलिस अधिकारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पकड़े गए बदमाश की पहचान समीर खान निवासी जमालपुर थाना कोतवाली पडरौना के रूप में हुई. वहीं मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

Similar News