#Pollution : यूपी में बढ़े जानलेवा प्रदूषण से मचा हड़कंप, इन शहरों की हवा सबसे ज्यादा जहरीली

Update: 2017-12-05 06:51 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़े जानलेवा प्रदूषण से सूबे के इन चार महानगरों में हड़कंप मच गया. इस रिपोर्ट के बारे में जब जनता को पता चला तो लोग एक दुसरे से मौसम की जनकारी लेते नजर आये. देश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) पहले से ही ज्यादा प्रदूषित था. लेकिन उत्तर प्रदेश की हवा जहरीली होने से लोग सोच में पड़ गए. 


- प्रदेश के महानगर गाजियाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद,आगरा की हवा सर्वाधिक प्रदूषित है. 

- लखनऊ में भी बढ़े प्रदूषण से सेहत पर पड़ रहा बुरा असर.

- उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड प्रदूषण नियंत्रण में पूरी तरह हुआ फेल. 

- दिल्ली की सीमा से सटा गाजियाबाद और नॉएडा समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिले पहले से चपेट में .

- बच्चे और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा सांस लेने में परेशानी .

- सांस के मरीज भी दिक्कत में, जाड़े की बजह से सर्दी जुकाम से है ज्यादा पीड़ित लोग.

Tags:    

Similar News