योगी सरकार ने खोला रोजगार का पिटारा, 35 हजार सिपाही भर्ती प्रक्रिया अप्रैल से शुरू करने की तैयारी

भर्ती बोर्ड को नागरिक पुलिस के 26,210 सिपाही, फायरमैन के 1007 और पीएसी के 8540 आरक्षियों की सीधी भर्ती का अधियाचन अगस्त 2022 में मिला था।

Update: 2023-03-24 02:49 GMT

बहुप्रतीक्षित 35,757 सिपाहियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल माह से शुरू करने की तैयारी है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सीधी भर्ती की परीक्षा आयोजित करने के लिए निविदा के जरिए नई कंपनियों को आमंत्रित करेगा। भर्ती बोर्ड यह कवायद पहले भी कर चुका है, हालांकि केवल एक ही कंपनी के निविदा में भाग लेने की वजह से प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था।

भर्ती बोर्ड को नागरिक पुलिस के 26,210 सिपाही, फायरमैन के 1007 और पीएसी के 8540 आरक्षियों की सीधी भर्ती का अधियाचन अगस्त 2022 में मिला था। इसके बाद भर्ती परीक्षा कराने के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी। इसमें केवल एक ही कंपनी ने हिस्सा लिया था जिसकी वजह से प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ी थी।

वर्तमान में भर्ती बोर्ड सिपाही के 534 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने जा रहा है। आगामी 31 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में 35,757 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने की कवायद शुरू होगी।

भर्ती बोर्ड के सूत्रों की मानें तो इस बार कई नई कंपनियां निविदा प्रक्रिया में हिस्सा ले सकती हैं। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। फिलहाल यह परीक्षा ऑनलाइन होगी अथवा ऑफलाइन, इस पर भी निर्णय लिया जाना है।

Tags:    

Similar News