यूपी के मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट, दो मंजिला इमारत गिरने से 10 की मौत और 12 घायल

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक बड़े हादसा होने की जानकारी मिली है.

Update: 2019-10-14 03:18 GMT

उत्तर प्रदेश के मऊ के मोहम्मदाबाद कस्बे में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दो मंजिला इमारत गिरने से 10 की मौत और 15 घायल हो गए. कई लोगों के फंसे होने की आशंका. यह घटना मोहम्दाबाद क्षेत्र के वलीदपुर में हुई है. घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. सिलेंडर फटने के बाद मकान में आग लग गई, जिसे देखकर आस-पास के लोग मकान के अंदर घुसे. इसके बाद मकान भरभराकर गिर गया. अभी तक 10 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है, जबकि 12 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाने का काम चल रहा है. मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद है ताकि घयलों को जल्द से जल्द चिकित्‍सकीय सुविधा मुहैया कराई जा सके.





मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कस्बे के वलीदपुर के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दो मंजिला इमारत गिरने से 7 की मौत और 15 घायल होने की खबर मिली है. घायलों को सीएचसी में भर्ती  कराया गया . 




 घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल अभी कई और लोंगों के फंसे होने की जानकारी मिली है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. 

Tags:    

Similar News