बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा पहुंचे मऊ, मुख़्तार अंसारी के बेटे ने किया स्वागत

Update: 2019-06-28 13:35 GMT

 बसपा प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा शुक्रवार को मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के कार्यालय पर पहुंचे.  बसपा के युवा नेता औऱ मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने बसपा कार्यकर्ताओ के साथ माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया. 

 आर एस कुशवाहा आज मऊ में होने वाले बसपा के कार्यकर्ता बैठक में भाग लेने के लिये पहुंचे थे उनके साथ बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम व अमरेन्द्र कुमार पासी व मऊ के तमाम बसपा नेता मौजूद रहे.




 बसपा प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने गाजीपुर और घोसी लोकसभा में शानदार जीत और जितोड़ मेहनत के लिये अब्बास अंसारी की पीठ थपथपाई. मुख़्तार अंसारी के प्रतिनिधि एमएस मुजाहिद ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. बृजेश जायसवाल, राजीव कुमार राजू जिलाध्यक्ष, गोपाल राय, राजविजय, अमीर फैसल, हेमंत मौर्या, शाहिद लारी उक्त सभी मौजूद रहे .

Tags:    

Similar News