उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहीम में अपराधी हलकान है. उन्हें भय व्यापत है कि कहीं उनका इनकाउंटर न हो जाय. इसी मामले के तहत मऊ जनपद के गोदापुर गाँव में चालीस महीने की सजा काटकर आये लालू यादव की हालत खराब है.
लालू यादव ने बताया कि बीते दिन वो चालीस महीने की सजा काटकर आया है. उसके बाद पुलिस लगातार उसे परेशान कर रही है. इस बार आकर उसके घर में तोड़फोड़ की और पत्नी के साथ गाली गलौज भी किया है. लालू ने आशंका जताई है कि पुलिस उसका फर्जी इनकाउंटर करना चाहते है. में देर रात ही आठ बजे घर आया तो सवेरे सवेरे ही छह सात गाड़ियाँ आई और पुरे घर का सामान तोड़ दिया.
लालू की पत्नी ने बताया कि अब मेरे पति अपराध नहीं कर रहे है. में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनती करती हूँ कि मेरे सुहाग की पुलिस से रक्षा की जाय. पुलिस ने मेरी देवरानी को भी पिटाई की है.