मेरठ जोन से 265 दरोगा का तबादला, गाजियाबाद, मेरठ ,नोएडा , हापुड़ , शामली, बागपत और सहारनपुर से हटाये, देखिये सूची

Update: 2019-01-16 06:44 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस में बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों के तबादले कर दिये गए है. इन तबादलों में 265 दरोगा मेरठ, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद , शामली , सहारनपुर , मुजफ्फरनगर, हापुड़ से किये गये है.

इतनी बड़ी संख्या में हुए दरोगाओं के ट्रांसफर से एकदम पुलिस के माहौल में तबदीली आएगी. अब इस ज़ोन में बाहरी जोन से बड़ी संख्या में दरोगा आयेंगे. इन ट्रांसफर में शायद काफी समय से जनपदों में तैनात लोग हटाए गए है ताकि इन पर चुनाव आयोग अपनी निगाह न टेढ़ी करे. 


Tags:    

Similar News