जंगल मे बाइक पर सवार होकर आये कपल ने पेड पर एक ही फंदे से लटककर किया सुसाइड

मरने से पहले किया विवाह, कुछ सेकेंड बाद ही दुनिया को कहा अलविदा

Update: 2023-12-25 12:35 GMT

मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक पेड़ से लटके युवक और युवती के शव बरामद किए। पुलिस इसे प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। युवक की पहचान उत्तराखंड के लक्सर निवासी मनीष चौहान के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान मुज़फ्फरनगर के रामराज निवासी राखी चौहान के रूप में की गई है।

जिन्दा रहते तो साथ नहीं रह सके.. मरना लगा आसान...

युवक और युवती की लाशो पास ही सिंदूर की डिबिया भी पड़ी मिली है।बताया गया है कि मरने से पहले दोनो ने आपस मे शादी भी की। इसके बाद बाइक के ऊपर खड़े होकर फांसी का फंदा पेड पर डाला और बाइक पैर मारकर गिरा दी। चंद सेकेंड मे दोनों की जान निकल गई।

Tags:    

Similar News