मेरठ सीट पर बीजेपी के दिनेश गोयल जीते, जानिए किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले
बीजेपी ने स्नातक मेरठ सीट पर बीजेपी ने जीत लिया
विधान परिषद की मेरठ खंड की स्नातक सीट पर प्रथम प्राथमिकता की गिनती पूरी हो गई है। अब दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती के बाद ही भाजपा के दिनेश गोयल को विजयी घोषित किया जाएगा। प्रथम प्राथमिकता की गिनती में उम्मीदवारों को निम्न क्रम में निम्नलिखित वोट मिले.
प्रथम वरीयता के वोट में भाजपा के दिनेश गोयल को 43052 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी माध्यमिक शिक्षक संघ के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य हेमसिंह पुंडीर मात्र 15972 वोट ही जुटा पाए और वह लगभग 27080 वोटों के अंतर से पिछड़ गए। अब भाजपा के दिनेश गोयल के पास निर्णायक बढ़त है और वह उसके आधार पर दूसरी प्राथमिकता वाले वोटों के साथ निश्चित तौर पर चुनाव जीत जाएंगे।
दिनेश गोयल भाजपा 43052
हेमसिंह पुंडीर निवर्तमान विधायक 15972
हरविंद कुमार सर्जन 8925
जितेंद्र गौड़ कांग्रेस 7418
शमशाद अली सपा 7069
अर्चना शर्मा 6163
सुनील त्यागी 4545
सुशील प्रधानाचार्य 3896
ललित राणा 3006
मानवीर पुंडीर 1850
सुरेंद्र पाल अट्ठारह 1840
डॉ उर्मिला राजपूत 1506
अजय गौतम 1482
विद्या गौतम 1083
सलेखचन्द गुर्जर 974
उषा चंद्रा 653
दिनेश गुप्ता 652
भगवान शर्मा 639
जितेन्द्र चौहान 564
प्रिन्स कंसल 318
अफरोज 149
कमल जीत 147
अकबर 123
प्रदीप कुमार 114
संजीव कुमार 83
राहुल 71
अतुल य 66
अमित भारद्वाज 65
जितेंद्र कुमार 62
आसाराम 58
कुल वोट जो मतदान मैं सही पाई गई 112675
जबकि 11302 वोटे खराब हुई
कुल मतदान 123977 रहा ।