एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी कार, युवकों ने कूदकर बचाई जान, बहन से राखी बंधवाने जा रहे थे दोनों
Delhi-Meerut Expressway In Meerut
मेरठ के परतापुर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक कार में भीषण आग लग गई। बताया गया कि दिल्ली से सहारनपुर जा रही आई-20 कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। कार सवार युवकों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
इस दौरान पार्थ इंडिया के सीनियर मैनेजर कैलाश चंद ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। वहीं कार चालक अंकुर व उसके साथी अनमोल ने बताया कि वह दोनों अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। कार में रखा सामान भी जलकर राख हो गया।