मेरठ : रातों रात अमीर बनने की चाहत में की थी 5 करोड़ के सोने की लूट, 3 गिरफ्तार, 4 किलो सोना व 8 लाख रु. बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटा गया करीब चार किलो सोना व साढे आठ लाख रूपये नगद भी बरामद किये

Update: 2019-02-23 13:36 GMT
घटना का खुलासा करते एडीजी जोन प्रशांत कुमार

मेरठ : मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच से करीब सवा पांच करोड रुपए का सोना लूटने वाले मुख्य आरोपित समेत तीन अभियुक्तों को एसटीएफ व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटा गया करीब चार किलो सोना व साढे आठ लाख रूपये नगद भी बरामद किये। घटना के खुलासे के संबंध में एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने जानकारी दी। प्रेस वार्ता मेें आईजी रामकुमार, एसएसपी नितिन तिवारी,एसपी एसटीएफ दिनेश कुमार, पूर्व एसपी सिटी रणविजय सिंह, एएसपी कैंट रामअर्ज आदि भी थे।

गुरुवार को बेगम पुल के आपका बाजार मार्केट स्थित मणप्पुरम ब्रांच में दो बदमाशों ने धावा बोलकर साढे 15 किलो सोना लूट लिया था,जिसकी कीमत 5:15 करोड रुपए बताई गई। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुख्‍य आरोपित भगत सिंह पुत्र धूम सिंह निवासी ग्राम छुर सरधना हाल निवासी वंडर सिटी मेरठ,सुशील पुत्र सत्‍यवीर निवासी ग्राम दादरी थाना दौराला,दीपक पुत्र रामफल निवासी दादरी थाना दौराला को गिरफ्तार किया है। जबकि अभी इनके चार साथी फरार हैं, जिन्‍हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक,आरोपी का कहना है की घटना में उसका बाप शामिल नहीं था और न ही उसका बाप हिस्ट्रीशीटर है। रातो रात अमीर होने के लिए उसने ही अपने साथियों संग मिलकर लूट की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। उधर,वंडर सिटी स्थित भगत सिंह के घर को भी खंगाला जा रहा है। मामले में एडीजी जोन प्रशांत कुमार दोपहर 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सोना लूट का खुलासा मेरठ पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। सोना लूट के बाद ग्राहकों में बैचेनी हो गई थी। बड़ी संख्या में लोन लेने वाले ग्राहकों ने कंपनी में पहुंचकर पूछताछ की थी। 

 

Tags:    

Similar News