पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने की मुलाकात

2022 में पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनाने का लिया संकल्प

Update: 2021-06-25 03:07 GMT

मेरठ। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने मुलाकात कर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की है.

पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया है , योगेश वर्मा ने कहा कि 2022 में एक बार फिर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा है कि मेरठ की सातों विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी, आपको बता दें कि हस्तिनापुर विधानसभा सीट से योगेश वर्मा मजबूती से दावेदारी कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक योगेश वर्मा के साथ संजीव गुर्जर (विधानसभा अध्यक्ष,हस्तिनापुर) , जितेन्द्र गुर्जर (जिला पंचायत सदस्य वार्ड 2), विशाल वर्मा, किशन जाटव, अनुज शर्मा,(विधानसभा महासचिव हस्तिनापुर), केशव यादव,(विधानसभा उपाध्यक्ष हस्तिनापुर), राहुल गौतम, बिट्टू प्रधान आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट : सादिक खान मेरठ

Tags:    

Similar News