सादिक खान
सरधना (मेरठ) थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा हर्रा में रंगदारी की रकम वसूलने आए पांच हथियार बंद बदमाशों में से तीन बदमाशों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा. कई दिनों सेडेयरी संचालक मोहम्मद अली चौहान से 10 लाख की रंगदारी मांग रहे थे.
तीनों बदमाश कुख्यात बदमाश उधम सिंह के गुर्गे बताए गए है. पुलिस पूछताछ में जुटी है. पकड़े गए बदमाशों में एक छुर दूसरा करनावल व तीसरा सिंघावली का बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपी हिरासत में ले लिया है. उनसे गहनता से जांच करा रही है.