मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी का फोटोबुल्डोजर चलाते हुए वायरल

Update: 2023-03-26 11:07 GMT

Meerut Commissioner Selva Kumari: मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी का फोटो बुल्डोजर चलाते हुए वायरल हो रहा है।  कमिश्नर की फोटो वायरल होते देख आम जन मानस में चर्चा तेज हो गई है। 


जनकल्याण के कार्य छोड़कर बुल्डोजर पर कमिश्नर सवार हो गई है। प्रसिद्धि पाने के स्टंट के लिए बुल्डोजर पर सवारी की गई है। 


सेल्वा कुमारी के पति हाउसिंग कमिश्नर हैं। मेरठ कमिश्नर का जनता से रूखा व्यवहार रहने की खबर हेमश चर्चा रहती है। 


मेरठ तैनाती में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं हासिल की है। सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना। 

Tags:    

Similar News