'मैने बड़े बड़े तीसमारखां देखे हैं..मैंने फकीरी छोड़ दी, तो जान बचाना भारी पड़ जाएगा' - लक्ष्मीकांत वाजपेयी का गुस्से का VIDEO वायरल
ये मेरठ है, रावण की ससुराल। इसे मयदंत का खेड़ा कहते हैं। यहां अच्छे-अच्छे उलट कर चले गए।''
मेरठ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का गुस्से वाला VIDEO सामने आया है। बीजेपी से राज्यसभा सांसद और झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार को स्कूटी चलाकर मेरठ के सर्किट हाउस में जम्मू कश्मीर के लेफ़्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनको नहीं पहचाना। उन्होंने लक्ष्मीकांत वाजपेयी को अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।
यहीं स्कूटी पर बैठकर उपराज्यपाल से मिलूंगा
गुस्से में वाजपेयी कहते हैं, "मैंने फकीरी छोड़ दी, तो जान बचाना भारी पड़ जाएगा।'' नाराज लक्ष्मीकांत सर्किट हाउस में एनेक्सी के बाहर स्कूटी पर बैठ गए। कहा, "स्कूटी पर रुककर यहीं उपराज्यपाल की गाड़ी आने का इंतजार करुंगा। जब वो आएंगे तो यहीं उनको रोककर मिलूंगा। वो यहां मुझसे बिना मिले चले जाएं तो मैं देखता हूं।" हालांकि, काफी देर बाद CO अरविंद चौरसिया ने कई बार हाथ जोड़कर किसी तरह उनको शांत कराया।
वाजपेयी ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई। कहा, ''हां, इनको तो गाड़ी वाले सांसद पसंद हैं। क्योंकि वो माल खाते और खिलाते हैं। हम न तो माल खिलाते हैं। हम न ही पैसे लेते हैं और न ही देते हैं। मैं सादा जीवन जीता हूं। मैंने कई बड़े-बड़े तीस मार खां देखे हैं। ये मेरठ है, रावण की ससुराल। इसे मयदंत का खेड़ा कहते हैं। यहां अच्छे-अच्छे उलट कर चले गए।''
आप भी देखिए वीडियो -