सहारनपुर मंडलआयुक्त और डीआईजी अचानक पहुंचे थाना समाधान दिवस,अधिकारियों में मचा हड़कंप
Saharanpur Divisional Commissioner and DIG suddenly arrived on Police Station Solution Day
सहारनपुर मंडल आयुक्त और डीआईजी ने थाना भवन व कैराना कोतवाली में समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी उन्होंने थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर पदक उठे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायत के गुणवत्ता परक और समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए
कोतवाली में थाना समाधान दिवस के दौरान मंडलआयुक्त डॉ हरिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी अजय कुमार साहनी पहुंचे, उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी वहीं अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टर का अवलोकन किया तथा पूर्व में प्राप्त हुई, शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया, जिसमें कुछ संतोषजनक पाया गया जबकि कुछ शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिली,
मंडला आयुक्त में कड़ी नाराजगी जताई, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तलब करते हुए उनसे कारण जाना और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिये,
उन्होंने यह भी निर्देशित करते हुए कहा कि निस्तारण के पश्चात फरयादियों को अवगत भी कराये, मंडलाआयुक्त ने कहा कि, यदि निस्तारण में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी की जवाब दे ही होगी और कार्रवाई की जाएगी थाना समाधान दिवस के दौरान मात्र 6 शिकायत प्राप्त हुई चीन में से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया इस दौरान पीएम शामली रविंद्र सिंह, शामली एसपी अभिषेक झा आदि मौजूद रहे
डीआईजी ने अपराध निरीक्षक को हडकाया
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कोतवाली में विवेचना में महिला हेल्प टैक्स रजिस्टर का भी अवलोकन किया, इस दौरान विवेचना की स्थिति संतोषजनक नहीं मिलने पर अपराध निरीक्षक नेत्रपाल सिंह को हड़काया उन्होंने कहा कि विवेचनाओं का निस्तारण समय से हो जाना चाहिए इसमें किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,इसके अलावा डीआईजी ने गैंगस्टरों की सूची भी देखी जिसमें 13 गैंगस्टर एक्ट के आरोपी वंचित बताए गए,उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
अमर राठी