सरफिरा आशिक चाकू लेकर पहुंचा प्रेमिका के घर, करने लगा चाक़ू से ताबड़तोड़ बार और फिर पहुंची भीड़
सादिक खान
मेरठ में एक परिवार को मौत के घाट उतारने के लिए घर मे एक सरफिरा युवक घुसा. सरफिर आशिक अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से बुरखा पहन कर प्रेमिका के घर मे घुसा. प्रेमिका के परिवार को मार कर रास्ते से हटाने की नीयत से चलाए चाकू.
लेकिन पब्लिक ने पकड़कर की सरफिरे आशिक की जमकर धुनाई. 15 दिन पहले लड़की को लेकर फरार हुआ था.पुलिस ने लड़की को बरामद करके सौंपा था परिवार को, प्यार पाने के लिए आशिक़ ने इलाके में फैलाई दहशत, सरफिरा आशिक़4 बच्चो का पिता है. पब्लिक ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा,मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के काशी गांव का मामला.