"हर हर शंभू" गाने वाली मशहूर यूट्यूब गायिका फरमानी नाज के जीजा, बाप और भाई ने मिलकर डाली डकैती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
"हर हर शंभू" गाने वाली मशहूर यूट्यूब गायिका फरमानी नाज का सगा भाई अरमान मेरठ के सरधना में हुई डकैती की वारदात में साथियों समेत गिरफ्तार हुआ है. डकैतों के इस गैंग में फरमानी के पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी शामिल थे. इस गैंग ने सरूरपुर में भी लूट की वारदात की थी.
गौरतलब है कि यूट्यूब चैनल पर 'हर हर शंभू' गाना गाने वाली इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज उस समय सुर्खियों में आ गईं जब कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उनके गाने का विरोध किया। फरमानी नाज को नसीहत देते हुए मुस्लिम उलेमा ने 'हर हर शंभू' गाने को 'इस्लाम के खिलाफ' बताया।
हालांकि उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम उनके भजन, उनके गाने का समर्थन करते हैं और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जल्द ही फरमानी नाज को सम्मानित करेगा।