पति परमेश्वर से बना 'शैतान', बाहरवाली के लिए घरवाली को किया डबल बैड में बंद कर रख दी आलू की बोरियां, चार दिन तक बैड के अंदर बेहोश पड़ी रही महिला
The 'devil' made of husband God, for the outsider, the housewife kept the sacks of potatoes locked in the double bed, the woman was lying unconscious inside the bed for four days
हैवानियत की इन्तेहा पार.....ईश्वर को साक्षी मान जिसके साथ 7 जन्म का नाता जोड़ा था, उसी के लिए पति परमेश्वर से बन गया 'शैतान'.. बाहरवाली के लिए घरवाली को डबल बैड बंद कर रख दी आलू की बोरियां... चार दिन तक बैड के अंदर बेहोश पड़ी रही महिला....चरित्र पर शक बना हैवानियत की वजह...
मेरठ के दौराला में चिरौड़ी गांव निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी को चार दिन पहले हाथ-पैर बांधकर बेड में बंद कर दिया और ऊपर से आलू की बोरियां रख दी। इसके बाद पति दौराला थाने पहुंचा और पत्नी के गुम होने की तहरीर दी। पुलिस महिला को ढूंढने में जुटी थी। वहीं, सोमवार को मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे और महिला की घर में तलाश की तो महिला बेड में बंद मिली। पुलिस ने महिला के ससुर को हिरासत में ले लिया है।
मसूरी गांव निवासी भरत सिंह ने अपनी बेटी रीनू की शादी 10 साल पहले चिरौड़ी गांव निवासी रणकुमार पुत्र धर्मवीर से की थी। रीनू ने बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर सवाल उठाता है, जिसके चलते आए दिन घर में कलह रहती है और पति मारपीट करता था। पति का किसी और महिला से चक्कर बताया गया। चार दिन पहले इसी बात के चलते पति ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और बेड में बंद कर दिया। किसी को शक न हो इसलिए बेड के ऊपर आलू की बोरियां रख दीं। बेड में बंद होने के कारण उसकी आवाज बाहर नहीं पहुंच सकी। हाथ-पैर बंधे होने के चलते वह कुछ नहीं कर सकी।इसके बाद रणकुमार दौराला थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गुम हो गई है और उसने गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस तभी से महिला की तलाश में जुटी थी।
लेकिन, मायके पक्ष के लोगों को रणकुमार की बात पर विश्वास नहीं हुआ। सोमवार को भाई रविंद्र अपनी पत्नी रेखा और छोटी बहन को लेकर चिरौड़ी पहुंचा। उसने घर की तलाशी शुरू की।आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने तलाशी करने का विरोध किया, जिस पर उनका शक ओर गहरा गया। तलाशी के दौरान जैसे ही उसने आलू की बोरियां हटाकर बेड खोला तो वह हैरान रह गए। रीनू बेड के अंदर बंद थी और बदहवास हालत में थी। उन्होंने रीनू के हाथ-पैर खोले और सीएचसी दौराला में भर्ती कराया।इसके बाद भरत सिंह ने दौराला पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। महिला के बयान लेने के बाद पुलिस ने ससुर धर्मवीर को हिरासत में ले लिया, जबकि फरार हुए पति रणकुमार की तलाश शुरू कर दी। उधर, अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला का उपचार किया। अब, महिला की हालत सामान्य है।
साभार TrueStory