राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि महंत जी मंदिर की तारीख बाद में बताना, पहले गन्ने का भाव कब घोषित करोगे बता दो.
उन्होंने कहा कि सिर्फ़ किसान ही ऐसी व्यवस्था झेल रहा है. जिसमें उपज बेचने के बाद भी दाम तय ना हो. इसलिए मंदिर की तारीख बाद में घोषित करोगे तो भी चल जाएगा. लेकिन गन्ना की फसल तैयार हो चुकी है इसके मूल्य की घोषणा कर दो ताकि किसान खुशहाली से अपना गन्ना बेच सके.