मुरादाबाद में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने सिपाही को पीटा, देखें वीडियो
सागर रस्तोगी
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दो दिन पूर्व गायब हुई एक नाबालिग युवती के परिजनों ने पुलिस द्वारा बरती जा रही. लापरवाही के चलते एसएसपी कार्यालय के सामने मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास करते हुए मोके पर मौजूद एलआईयू के सिपाही ने आत्मदाह को रोका.
तो पीड़ित पक्ष के लोगो ने सिपाही के साथ मारपीट की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए. सिपाही अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ता रहा. लेकिन भीड़ मानने को तैयार नही थी और जमकर हंगामा हुआ. हालांकि गायब युवती को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था. लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप हैं कि पुलिस आरोपी को बचाने मैं लगी हुई हैं.