VIDEO : अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में दलितों ने योगी सरकार की मंत्री का किया बहिष्कार, मंच से भगाया!
मंत्री गुलाबो देवी ने अपनी गाड़ी में बैठते ही सफाई देते हए कहा कि वो बिल्कुल सही हैं और सबको भगवान में आस्था रखनी पड़ेगी?
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ आंबेडकर मेमोरियल कमेटी के तत्वाधान में कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गुलाबो देवी भी मुख्य अथितिे के तौर पर उपस्थित थी। उन्हें भी मंच से बोलने के लिए बुलाया गया। Full View
मंत्री गुलाबो देवी ने अपने भाषण के शुरुआत में सविंधान निर्माता के संदेशों को दोहराना शुरू किया और उसके बाद कुछ राजनीतिक बात करते हुए सबको देवी देवताओं और भगवान राम और गाय माता में अपनी आस्था रखने की बात दोहराई ही थी कि मंच के सामने बैठे सैकड़ो दलितों में अचानक गुस्सा भर गया और गुलाबो देवी के विचारों का विरोध करने लगे। वहीं कुछ दलित नेताओ ने तो मंच से ही खड़े होकर विरोध शुरू कर दिया।
कार्यक्रम में हंगामा होते देख मौके पर लगी पुलिस मंन्त्री को बचाने के लिए मंच पर पहुँच गई और एक सुरक्षा घेरा बनाते हुए अपनी सुरक्षा में बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। मंत्री गुलाबो देवी अपनी गाड़ी में बैठते ही सफाई देते हए कहा कि वो बिल्कुल सही हैं और सबको भगवान में आस्था रखनी पड़ेगी और जहाँ तक उन्हें मंच से भगाने की बात हैं तो कोई भी नही भगा सकता वो योगी सरकार में मंन्त्री हैं।