उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में चलती कार में एक महिला के साथ उसके ही रिश्तेदारों द्वारा किये गए दुष्कर्म की घटना ने हड़कंप मचा दिया हैं. पीड़ित के अनुसार इस मामले में मूंढापांडे थाने के दरोगा की भूमिका भी संदिग्ध हैं.
कुंदरकी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने जेठ और ननदोई पर चलती कार में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए हड़कंप मचा दिया हैं. दरअसल मामला बीस दिन पुराना हैं. पीड़ित महिला के अनुसार उसका जेठ वाहिद और ननदोई उसे मायके से यह कह कर मूंढापांडे ले गए कि उसका पति वापस आने वाला हैं, और उससे चलती कार में दोनों ने दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित जब अपने साथ हुई वारदात के बारे शिकायत करने थाने पहुचीं. तो वह पर मौजूद दरोगा अनिल त्यागी ने भी उसे थाने से भगा दिया . पीड़िता के अनुसार दारोगा आरोपी पक्ष से हमसाज हैं, और कई बार थाने जाने के बाद भी उनकी शिकायत दर्ज नही की गई.