सागर रस्तोगी
मुरादाबाद पहुँचे कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सिंधिया की चालीस दिन तक चलने वाली यात्रा पर एक शेर के माध्यम से कटाक्ष करते हुए कहा "आखरी वक्त मैं क्या खाक मुसलमा होंगे " जब जाने का वक्त आ गया हैं.
अब दुआ के लिए हाथ उठा रहे हैं कुछ होने वाला नही हैं. आसाम के एनआरसी (चालीस लाख बंगला देसियों) के मामले पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही हैं, और इसका खामियाजा उसे 2019 के चुनाव में उठाना पड़ेगा.
वही उत्तर प्रदेश के स्कूलों से इस्लामिया शब्द हटाने के सवाल पर कहाँ की "छुरी खरबूजे पर गिरे या खरबूजा छुरी पर , कटना तो खरबूजा ही हैं. उनका इशारा स्कूलों की तरफ था.