आत्म हत्या के पूर्व का वीडियो वायरल, मचा हडकम्प

Update: 2018-07-01 15:44 GMT

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आत्महत्या के पूर्व खुद बनाई गई वीडियो तेजी के साथ वाइरल हुई ,तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दरअसल यह थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी शौकत का हैं ,और इस वीडियो में आत्महत्या करने से पूर्व वह रोते हुए यह कह रहा हैं कि सीमा और बंटू के कारण वह आत्महत्या कर रहा हैं.  क्योंकि वे दोनों लोग एक वीडियो का डर दिखा कर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं और अब एक फ़ैसले के नाम पर ढाई लाख मांग रहे हैं. जिनके चलते वो सुसाइड कर रहा रहा हैं.


शौकत को गंभीर हालत में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया .हैं जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई हैं. हालांकि पीड़ित परिवार ने पाकबड़ा पुलिस को कल शाम ही तहरीर दे दी थी. शौकत ने वीडियो के साथ साथ के नॉट भी छोड़ा हैं. जिसमे साफ तौर पर लिखा गया हैं. वह किस कारण से आत्महत्या करने जा रहा हैं.
Full View
उक्त घटना शनिवार शाम की हैं ,और पीड़ित परिवार ने आरोप लगते हुए कहा हैं कि लिखित मैं तहरीर देने बाद थाना पाकबड़ा पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही हैं. 
सागर रस्तोगी की रिपोर्ट 

Similar News