मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कुख्यात माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा की 10 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

शामली, दिल्ली में भी अर्जित संपत्ति कुर्क की जाएगी, मुजफ्फरनगर, एक अन्य जिले में भी कुर्क की जाएगी- एसएसपी संजीव सुमन

Update: 2023-11-10 12:04 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार की कुख्यात माफियाओं के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की नीति के अनुपालन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी 206/03 प्रेम पूरी थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर अस्थायी पता मकान नं0- 509 डाक्टर बंगाली के पास सोनिया विहार दिल्ली (हिस्ट्रीशीटर-67ए) द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे मामा के नाम से खरीदी गयी करीब 10.20 करोड रूपये की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया।

माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का अपराधिक विवरणः-

1. माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न0-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-01 का लीडर है। इस गैंग में कुल 36 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी है।

2. अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 25 अभियोग पंजीकृत है।


Tags:    

Similar News