त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी जीत की खुशी मनाते समय भाजपा नेता का निधन
मुजफ्फरनगर: पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं मुज़फ्फरनगर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भूषण सिंह का पार्टी कार्यालय पर हार्ट आतैक होने से दुःखद निधन हो गया. भूषण सिंह पार्टी कार्यालय पर पूर्वोत्तर राज्यों में मिली जीत की ख़ुशी मनाने आये थे.
त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी जीत की खुशी मनाने के लिए सभी पार्टी कार्यालय पर भूषण सिंह उपस्थित थे. भूषण सिंह ने ही सबको कार्यक्रम की सूचना भी दी थी. लेकिन यकायक ही उनको ह्रदयघात होने से उनकी मौत हो गयी. उनके निधन की खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. सभी मिलने जुलने वाले कार्यलय की और दौड़ लिए.