डीएसएम मंसूरपुर शुगर मिल: स्टेशन के पास कूड़े का अम्बार लगाकर फैलाई जा रही हैं बीमारियां!

डीएसएम मंसूरपुर मिल द्वारा जहाँ साफ सफाई को लेकर बड़े बड़े दावे किये जाते हैं तो वहीँ मील रोड पर कूड़े का बड़ा अम्बार लगाकर बीमारियां फैलाई जा रही है.

Update: 2022-04-02 13:57 GMT

डीएसएम मंसूरपुर मिल द्वारा जहाँ साफ सफाई को लेकर बड़े बड़े दावे किये जाते हैं तो वहीँ मील रोड पर कूड़े का बड़ा अम्बार लगाकर बीमारियां फैलाई जा रही है. वही दूसरी तरफ मील की तरफ से जगह जगह मेडिकल केम्प लगाकर ग्रामीणों की जाँच कर दवाई भी मौके पर उपलब्ध कराई गयी थी.

अब सवाल उठता है कि क्या मंसूरपुर मील की तरफ से मेडिकल केम्प लगाकर सिर्फ खानापूर्ति की गयी थी. 

मील रोड पर मंसूरपुर मिल द्वारा कूड़े बड़ा अम्बार लगा रखा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. क्या मील प्रशासन इस और ध्यान देकर लोगों को कूड़े से निजात दिला पायेगा ये देखने वाली बात होगी।

जितेंद्र राठी की रिपोर्ट 

Tags:    

Similar News