'शादी में खर्च न कर उच्च शिक्षा पर लगाएं अपनी कमाई...' मुफ्ती बिन यामीन की मुस्लिमों से अपील
जमीयत द्वारा आयोजित बैठक में जुटे विद्वान व गणमान्य, ईद के पर्व पर शान्ति पर दिया बल
मुजफ्फरनगर : जमीयतुल उलेमा ए हिन्द के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन तेवड़ा स्थित अरबी मदरसा कासिमुल उलूम में किया गया, जिसमें मुस्लिम विद्वानों सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भारी संख्या में भाग लिया। बैठक में शादियों में होने वाले अनावश्यक खर्च, अनुचित परम्पराओं व पर पाबन्दी लगाने, लड़के लड़कियों को समान उच्च शिक्षा दिलाने, ईदुलजुहा पर कुर्बानी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने पर बल दिया गया। अंत में विशेष दुआ कराई गयी।
तेवड़ा मदरसे में सोमवार को आयोजित बैठक में अध्यक्षता कर रहे मदरसे के संचालक मुफ्ती बिन यामीन ने अपने सम्बोधन में कहा कि शादी में होने वाले अनावश्यक खर्च पर सख्ती के साथ पाबन्दी लगानी होगी। अपनी मेहनत की कमाई को बच्चों की उच्च शिक्षा पर लगाना आज की जरूरत है। शादियों में होने वाले फिजूल खर्च से समाज का कोई भला होने वाला नहीं है। सादगी के साथ शादी को सम्पन्न करें।
देश में लिगांनुपात में बढ़ते अंतर का मुख्य कारण शादी में होने वाला अनावश्यक खर्च ही है। शादी में अनावश्यक खर्च व अनुचित परम्पराओं को रोकने के लिये गाँव व मौहल्ला स्तर पर कमैटियों का गठन किया जायेगा। प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद आर्थिक तंगी के कारण बच्चे उच्च शिक्षा से महरूम हैं। उच्च शिक्षा के बिना बौद्धिक विकास सम्भव नहीं है। आला तालीम आज की जरूरत है। उच्च शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिये प्रयास किये जायेंगे। आगामी ईदुलजुहा के त्यौहार पर खुले में कुर्बानी हरगिज न करें, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए जानवरों के अवशेष तुरन्त गहरे गड्ढे में दबा दें। आपसी मनमुटाव व वाद विवादों पर सुलह कर आदर्श समाज की स्थापना में सहयोग करें।
बैठक का संचालन मुफ्ती मौ. इकबाल ने किया। इसके अलावा बैठक में अल्लमा मौ. यासीन, मौलाना असजद, मौलाना इन्तजार, मौलाना सईदुजजमा किशनपुर, मौलाना इसराईल, मौलाना बदरे अख्तर, मौलाना शमीम बसेड़ा, मौलाना सालिम, प्रधान शाहनवाज खेड़ीफिरोजाबाद, प्रधान मौ. उस्मान रुड़कली, हाजी मौ.मूसा, कमरुद्दीन, सालिम तेवड़ा, मौलाना मुस्तफा, अब्दुल्ला प्रधान, वसीम प्रधान खाइखेड़ा, मौलाना हारून, शमीम जौली, शाहनवाज प्रधान कम्हेड़ा, बबलू प्रधान गढ़ी, डॉ. साजिद जानसठ, मुन्ना ककराला, साबिर प्रधान किशनपुर ने भाग लिया।
नौशाद राजपूत की रिपोर्ट