उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई। जब पुलिस ने दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान बाईक सवार दो लोगो को जब पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो बदमाशों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो उसमे दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिसपर पुलिस ने जहाँ दोनों घायल बदमाशो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही पुलिस ने इन बदमाशो के पास से दो तमंचे कारतूस और एक मोटरसाईकल भी बरामद की है।
आलाधिकारियों की माने तो घायल बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया है,की बीती 18 तारीख को बाईक की साईड लगने पर कहासुनी होने के बाद इन बदमाशों ने ,2 रेस्टोरेंट कर्मचारी पर गोलियाँ बरसा दी थी,और मौके से फ़रार हो गए थे। इस घटना में रेस्टोरेंट कर्मचारी नरेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य कर्मचारी सुदर्शन इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था।