मुजफ्फरनगर में मकान गिरने से माँ बेटी की मौत, बाप गंभीर घायल
मुजफ्फरनगर में कुछ दिन पहले एक और मकान गिरा था, जिसमें दो युवकों की मौत हुई थी, आज फिर हुए हादसे में 2 मौत हुई है।
मुजफ्फरनगर जिले में भारी बारिश के चलते एक मकान के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के नियाजीपुरा में घटित हुई है जहां माँ बेटी की दबकर मौके पर मौत हो गई जबकि पिता गंभीर घायल है।
मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के नियाजीपुरा में दिन ही हादसा हो गया। जहां कई दिन से लगातार हो रही बारिश से भरभरा कर कच्चा मकान गिर गया। कच्चे मकान के मलबे में पूरा परिवार दब गया। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों ने मलबे में दबे पति पत्नी और 10 वर्षीय बच्ची को निकाला और आनन फानन में अस्पताल ले गए।
अस्पताल ले जाने पर डॉ ने ने मलंबे में दबी मां- बेटी को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल युवक का उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच कर जांच में जूता हुआ है।
बता दें कि मुजफ्फरनगर में कुछ दिन पहले एक और मकान गिरा था, जिसमें दो युवकों की मौत हुई थी। आज फिर हुए हादसे में 2 मौत की मौत से इलाके में मातम पसर गया। बारिश का प्रकोप अभी रुकता नजर नहीं आ रहा है। लगातार बारिश से पुराने कच्चे मकान कमजोर हो चुके है।
जनता से भी अपील है पुराने मकानों में बारिश में रहना खतरे से खाली नहीं है आप भी किसी सुरक्षित जगह रहने के बंदोस्त करें।