मुजफ्फरनगर : गाडियों का शीशा तोडकर सामान/नगदी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 2 शातिर चोर गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से की चोरी किये गये कुल 33000 रुपये, 01 लैपटाप APPLE मय बैंग, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 चैक बुक, 03 खाली चैक, 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 02 एटीएम कार्ड, एक लेडिज पर्स, 04 विजिटिंग कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद।
मुजफ्फरनगर : जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रात्रि को गाडियों का शीशा तोडकर सामान/नगदी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए घूमन्तु जनजाति के 02 शातिर चोरों को वहलना कट के पास शामली रोड से गिरफ्तार किये गए.
थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग(मु0अ0सं0-651/023 धारा-379/427 भादवि0) का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये कुल 33000 रुपये, 01 लैपटाप APPLE मय बैंग, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 चैक बुक, 03 खाली चैक, 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 02 एटीएम कार्ड, एक लेडिज पर्स, 04 विजिटिंग कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वादी सत्यदेव सिंह द्वारा दिनांक 28.10.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 27.10.23 को वहलना चौक के पास शामली रोड से अज्ञात चोर के द्वारा वादी की एसयूवी कार का शीशा तोड कर उसमे रखी अटैची जिसमे 50000/-रुपये व शस्त्र लाईसेंस बुक,चैक बुक व पहचान पत्र आदि समान चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-651/023 धारा-379/427 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 02.11.2023 को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।