दिल्ली-NCR में चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह का मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश, 6 अभियुक्त गिरफ्तार, 14 कार व चोरी करने के उपकरण बरामद
अभियुक्तगण दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से करते थे वाहन चोरी, इंजन, चेसिस व रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर बेचते थे चोरी का वाहन।
यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन संजय सिंह के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी-1 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक आज अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर चोर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद बझेडी फाटक अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से नाजायज असलाह व चोरी की कार किआ SELTOS बरामद की गयी। अभियुक्तगण से पूछताछ व निशादेही से औधोगिक क्षेत्र अरिहन्त रोड पर ग्लोबल फैक्टरी के पास चोरी कर छिपायी गयी 13 कार विभिन्न मॉडल व कारो की निगरानी करते हुए 02 अन्य अभियुक्तों को मय अवैध अस्लाओं के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चोरी करने के उपकरण- 19-19 चाबियां, 01 पैड टूल x-tool लाल व काले रंग का मय वायरिंग, 01 पैड टूल autel कम्पनी नीले व काले रंग का मय वायरिंग, 02 एलन की ,एक सुम्भी लोहा, एक वायर कटर, 02 सीडी प्लैयर वायर व 01 स्टेरिंग स्विच, 03 प्लास्टिक के फ्यूज पल्ग नूमा व 01 छोटी डाटा केबिल काला रंग, 02 मोबाईल बेट्री व एक मोबाईल वाई फाई बिना बेटरी रंग सफेद।
इस खुलासे पर एसएसपी संजीव सुमन ने क्या कहा, सुनिए-