मुजफ्फरनगर पुलिस का बड़ा खुलासा : पुरानी रंजिश व मुकदमेबाजी को लेकर चचेरे भाई ने ले ली जान!

मंसूरपुर थाने की पुलिस ने बीते दिनों हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

Update: 2023-06-19 12:09 GMT

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. मंसूरपुर थाने की पुलिस ने बीते दिनों हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है पुरानी रंजिश व मुकदमेबाजी को लेकर चचेरे भाई ने ही भाई की जान ले ली. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश व मुकदमेबाजी के कारण 14 जून को सोहजनी तगान निवासी प्रदीप की हत्या उसके अपने ही चचेरे भाई ने की थी। साथ ही पुलिस ने दोनों हत्यारो के पास हत्या में प्रयोग किए गए बलकटी को भी बरामद कर लिया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनाँक 13/14.06.2023 की रात्रि को थाना मंसूरपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सोहजनी तगान निवासी प्रदीप उर्फ संदीप त्यागी पुत्र गुरुदत्त की अज्ञात बदमाशों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया । दौराने जाँच/विवेचना उक्त घटना मे मृतक के चचेरा भाई निकुन्ज उर्फ मनोहर पुत्र देवदत्त नि0 ग्राम सोहजनी तगान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर व अभि0 निकुन्ज की माता श्रीमति इन्दु त्यागी पत्नी श्री देवदत्त निवासी उपरोक्त के नाम प्रकाश मे आये थे।

पूछताछ का विवरणः- दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त निकुंज त्यागी उर्फ मनोहर के माता-पिता के साथ मृतक व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्व मे घर में घुसकर मारपीट की गयी थी। अभियुक्त निकुन्ज तभी से अपने पिता व माता के साथ हुई उक्त घटनाओं मे मृतक संदीप उर्फ प्रदीप को ही मुख्य कारण मानता आ रहा था । उपरोक्त घटना का बदला लेने के लिए अभियुक्त निकुंज द्वारा दिनांक 13.06.2023 की रात्रि को नशे की हालत में मृतक संदीप उर्फ प्रदीप के घेर मे घुसकर की बलकटी से संदीप उर्फ प्रदीप उपरोक्त के गला एवं शरीर पर कई वार करके हत्या कर दी थी तथा अभियुक्त निकुंज की माता द्वारा सबूत छिपाने के उद्देश्य से आलाकत्ल बलकटी को तालाब में फेंक दिया गया था जिसे अभियुक्तगण की निशादेही से बरामद किया गया है।

नौशाद राजपूत की रिपोर्ट -

Tags:    

Similar News