मुजफ्फरनगर पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
गांव हरसौली में वकील के मकान में अवैध तमंचा फैक्ट्री चला रहे 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर (अंकित कुमार) : यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांव हरसौली में वकील के मकान में अवैध तमंचा फैक्ट्री चला रहे 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस जब मुखबिर की सूचना पर हरसौली गांव में वकील के मकान पर पहुची जहां पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ के बाद तमंचा फैक्ट्री चला रहे 3 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनमें से पकड़े गए 3 आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़े पैमाने पर बने हुए तमंचे अदद बने तमंचे बरामद किए हैं। साथ ही तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र के हरसौली गांव का है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए मुठभेड़ के बाद वकील पुत्र असगर निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर लताफत पुत्र नफीस निवासी गांव मंदवाड़ा थानां बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर सादिक पुत्र नफीस निवासी गांव मंदवाड़ा थानां बुढ़ाना को भारी अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है।
जिसमें एसपी देहात नैपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसका खुलासा पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर किया। वही थाना शाहपुर पुलिस का सराहनीय कार्य करने के लिए धन्यवाद किया पकड़े गए आरोपियों के पास से 17 अदद तमंचे बने हुए 315 बोर के तमंचे 6 मस्कट 12 बोर 10 कारतूस ओर तमंचे बनाने के उपकार भारी मात्रा में बरामद किए हैं।