मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को होगी वोटिंग
अब तक खतौली विधानसभा से कौन कौन जीता चुनाव?
भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया है। यह सीट बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी के सजा पाने से अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली हुई थी। बीते दिन सीट रिक्त किए जाने की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई थी। जिसका आज चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 10 नबम्बर 2022 से पर्चा फ़ाइल करने की तारीख नियत की जाती है जो 17 नबम्बर 2022 तक चलेगी। उसके बाद दाखिल पर्चों की जांच 18 नबम्बर को की जाएगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नबम्बर होगी। उसके बाद 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। यानी आज 8 तारीख से शुरू काम एक माह बाद 8 दिसंबर 2022 को परिणाम आएगा।
अब देखना यह होगा कि बीजेपी विक्रम सैनी की जगह अब किसको उम्मीदवार बनाएगी। बीते चुनाव में बीजेपी के विक्रम सैनी को 100651 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजपाल सैनी रालोद को 84306 वोट मिले थे। इस हिसाब से विक्रम सैनी ने 16345 वोटों से जीत हासिल की थी। जबकि 2017 में विक्रम सैनी ने 31 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की थी।
अब देखना यह होगा कि रालोद किसको उम्मीदवार बनाती है जबकि बीजेपी किसे टिकिट देती है।