NIA ने यूपी से पकड़ा लश्कर को धन पहुँचाने दो हवाला करोबारियों!

Update: 2018-02-09 04:58 GMT
NIA ने यूपी से पकड़ा लश्कर को धन पहुँचाने दो हवाला करोबारियों!
  • whatsapp icon
यूपी के संवेदनशील जनपद मुजफ्फरनगर से एनआईए की टीम ने लश्‍कर ए तैयबा की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि यह सऊदी अरब में भारतीय सोने के तस्‍कर से जुड़े हुए थे. अब तक इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 
मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुजफ्फरनगर से कुछ लोग हवाला के जरिए लश्‍कर ए तैयबा की मदद कर रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम ने मुजफ्फरनगर से दिनेश गर्ग (34) और आदिश कुमार जैन (54) के गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौरतलब है गिरफ्तार दोनों लोगों के फोन की डिटेल निकालने के बाद पता चला कि ये दोनों सऊदी अरब से हवाला के जरिए लश्‍कर तक पैसा पहुंचाया करते थे. एनआईए की टीम ने हवाला से पैसा आतंकियों तक पहुंचाने के मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Similar News