मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र संधावली गांव में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

Update: 2023-08-17 05:26 GMT

जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र संधावली गांव में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके बाद दो गिरफ्तार किये गए हैं. पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध अवस्था गाड़ी दिखाई दे जिसे रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस ने पीछा कर जवाबी कार्रवाई जिसमें एक बदमाश घायल हुआ एक साथी घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी पकड़ लिया। दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है।

सीओ खतौली डॉ उमाशंकर सिंह ने बताया कि थाना मंसूरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गांव संधावली के आसपास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांव संधावली के जंगल में चेकिंग अभियान चलाया। गुरुवार सुबह होने से पहले ही चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति पिकअप गाड़ी में सवार होकर आते नजर आए। गाड़ी रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि एक अन्य बदमाश को भी पकड़ लिया गया। बदमाशों से अवैध हथियार और एक पिकअपबरामद हुई है। सीओ खतौली डॉ रमाशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस की गोली पैर में लगने से युसुफ पुत्र कमरुद्दीन निवासी आर्यपुरी भगतवाली कोठी कस्बा थाना कैराना जनपद शामली घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मोहसीन उर्फ जमील पुत्र तैय्यब निवासी ग्राम नानू थाना सरधना जनपद मेरठ को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Tags:    

Similar News