मुजफ्फरनगर में पुलिस की मुठभेड़, 1 शातिर गौकश समेत जिंदा गोवंश और उपकरण बरामद
सीओ खतौली डॉ रवि शंकर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में गोकशी की जा रही है।
जनपद मुजफ्फरनगरमें अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु एसएसपी संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान में थाना प्रभारी खतौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड 1 शातिर अभियुक्त को ग्राम जावन में आम के बाग से घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक राश गौवंशीय बछडा व गौकशी के उपकरण बरामद किये गये।
सीओ खतौली डॉ रवि शंकर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में गोकशी की जा रही है। थाना खतौली पुलिस ने क्षेत्र के गांव जावन के जंगल में छापेमारी की।मुजफ्फरनगर में पुलिस की गोकश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से गोकश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके से जिंदा गोवंश और गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान जंगल में गोकश को दबोचने का प्रयास किया। इसी दौरान गोकश ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। बचाव में की गई पुलिस फायरिंग के दौरान गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे दबोच कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसकी पहचान जुनैद पुत्र शफीक निवासी नई बस्ती अम्बेडकरनगर थाना फलावदा, मेरठ के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी जुनैद गोकशी में लिप्त है। जिस पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि दबोचे गए बदमाश पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
नौशाद राजपूत की रिपोर्ट