झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे हैं गरीब परिवार, नहीं मिला पीएम आवास का लाभ!

कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन आज भी ये सभी गरीब परिवार झोपड़ियों के ऊपर तिरपाल डालकर रहने को मजबूर हैं।

Update: 2023-08-15 09:56 GMT

मुजफ्फरनगर : योगी सरकार भले ही आवास योजना चला रही हो लेकिन आज भी कई गरीब ऐसे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तक नहीं मिला है। कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन आज भी ये सभी गरीब परिवार झोपड़ियों के ऊपर तिरपाल डालकर रहने को मजबूर हैं।

बरसात के दिनों में तो ये परिवार भीगता रहता है। ये गरीब परिवार पिछली चार पांच पीढ़ीयो से इसी गांव में झोंपडीया बनाकर रहने को मजबूर हैं। इस दौरान प्रदेश में कई सरकार आईं और चली गई लेकिन ये सभी परिवार आज तक जू के तू है

मुज़फ्फ़रनगर मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव घासीपुरा मुर्गी फार्म के नाम से जाना जाता है यही पर रहने वाले सभी परिवारो का बुरा हाल है। ये सभी परिवार झोपड़ीयो में रहकर अपना गुजारा कर रहे है कई बार शिकायत के बावजूद इन परिवारो को कोई भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा नहीं हो सकी है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार भुखमरी की कगार पर है।

बच्चे महिलाएं पुरुष एवं बुजुर्ग तिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुर्जर बसर कर रहे हैं जबकि इस गांव के अंदर इन सभी परिवार वालों की वोट 250 के करीब हैं यहां पर इन्हें किसी भी सरकार में कोई भी योजना का लाभ नहीं मिला आखिर परिवार मदद मांगने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन पुराने कागजात होने के बावजूद भी कहीं पर भी आज तक सुनवाई नहीं हो पाई।

नौशाद राजपूत की रिपोर्ट 

Tags:    

Similar News