मुजफ्फरनगर में एक सिपाही ने अबूझ हालत में गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ज्ञात हुआ कि सोमवार को थाना नई मंडी क्षेत्र के आदर्श कालोनी में मकान लेकर रह रहे अखिल कपासिया नामक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थिति में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मामले का पता चलते ही थाना मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है। सिपाही अखिल मौजूदा समय में सविल लाइन थाने में तैनात थे। पुलिस के लोगों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।